ताजा खबरनीमकाथाना

छापोली के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

छापोली ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीम के मार्फत ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली को नगर पालिका बनाने की मांग की है। जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत छापोली नगर पालिका बनाने के लिए हर मापदंड पूरा करती है। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत का क्षेत्रफल 52 हजार बीघा का है, साथ ही 1000 वर्ष पुराना कस्बा है। जिसमें तीन राजस्व गांव भी शामिल है। छापोली की जनसंख्या 25000 के लगभग है। इसमें मतदाताओं की संख्या 11500 के लगभग है। वहीं 11 बड़े क्रेशर संचालित हैं। एवं पंचायत में 100 हेक्टेयर में खान आवंटित है। ग्राम पंचायत स्तर पर बालक और बालिकाओं के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी अलग-अलग सीनियर स्कूल संचालित है। पंचायत में सरकारी अस्पताल तथा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालय भी है। ग्राम पंचायत में 21 वार्ड है, हर वार्ड में मतदाताओं की संख्या 600 के लगभग है। ग्राम पंचायत हर मापदंड नगर पालिका बनाने के लिए पूर्ण करती है। जिसे अति शीघ्र नगर पालिका में कमोन्नत किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर, प्रवीण मिश्रा, रोहिताश गुर्जर, किशनलाल सैनी, सुनील कुमावत, शिवनाथ सैनी, पवन ट्रेलर, रामेश्वर लाल सैनी, मून्नाराम सैनी, सुल्तान सैनी, सुरेश सैनी, बनवारी लाल सैनी, मकबूल चौपदार, अमीन अली चोपदार, सुभाष भाकर, शाहरुख कलाल, कमलेश सैनी, बाबूलाल सैनी, प्रकाश सैनी, सुगन चौपदार, फिरदौस अली, महावीर गुर्जर, द्वारका प्रसाद गुर्जर, रमेश सैनी, गीगाराम सैनी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button