झुंझुनूताजा खबर

भर्ती मे बोनस अंक की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

झुंझुनू, राजस्थान नर्सेज एसोसि एशन समिति की जिला जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुर्जर को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया । ज्ञापन मे मांग की है कि आगामी नियमित भर्ती मे बोनस वर्ष वार बोनस के 10,20,30 अंक दे कर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। इस दौरान संयुक्त यूनियन समिति की ओर से 108 ईएमटी कुशल कुमार , नवीन बराला ,सलमान खान शाहिद अनेक 108 कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button