सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 24 जनवरी को सीकर आएंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया की प्रभारी मंत्री शर्मा 24 जनवरी को जयपुर से दापहर 1.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे सीकर जिले के फतेहपुर ग्राम ढांढण पहुंचेंगे तथा बसंतोत्सव परिवार द्वारा आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री शर्मा फतेहपुर से सायं 5.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।