सीकर, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर डॉ० वीरेन्द्र सिह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को अखेपुरा टोल प्लॉजा पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 125 व्यावसायिक वाहन चालकों के नेत्र, बीपी, शुगर की निशुल्क जांच की गई। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन वाहन चालकों को रेफर कर जांच करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में तारा चन्द बंजारा जिला परिवहन अधिकारी, झाबर सिंह धायल, परिवहन निरीक्षक एवं चिकित्सा विभाग से डॉ० देवेन्द्र ओला, डॉ० शिप्रा उनकी टीम सदस्य दयाराम जाट, विनोद, बलराम, लक्ष्मीनारायण एवं टोल प्लाजा के सुशील चौधरी व अनिल उपस्थित रहे।