चुरूताजा खबर

पशुपालकों की चिंताएं हो रही दूर, पशुधन का निःशुल्क बीमा

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक करवा सकते हैं पशुधन का निःशुल्क बीमा, 31 जनवरी तक ऑनलाइन करें आवेदन

चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की प्रदेश सरकार के संवेदनशील निर्णयों से अब पशुपालकों की चिंताएं दूर हो रही हैं। प्रदेश के पशुपालक समृद्ध हो रहे हैं और उनके पशुधन का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजनांतर्गत प्रदेश के पशुपालक 31 जनवरी, 2025 तक अपने पशुधन का बीमा करवा सकते हैं। योजना के तहत 21 लाख पशुओं का बीमा हो सकेगा, जिनमें 5-5 लाख गाय, भैंस, बकरी व भेड़ तथा एक लाख ऊंट का बीमा हो सकेगा। प्रदेश के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना लाभार्थी तथा लॉटरी द्वारा चयनित जन आधार कार्ड धारक पशुपालकों के अधिकतम 02 दुधारू पशु गाय, भैंस अथवा दोनों, 10 बकरी, 10 भेड़ व एक उष्ट्र वंश पशु का निःशुल्क बीमा किया जाएगा।

यह रहेंगे पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजनांतर्गत पंजीकरण के लिए पशुपालक का जन आधार कार्ड, आवेदक पशुपालक एवं पशुपालक का पशुधन के साथ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, उपलब्ध होने पर गोपाल क्रेडिट कार्ड या लखपति दीदी कार्ड व पशुधन के टैग नंबर होना आवश्यक है।

आवेदन के लिए पशुपालक मोबाइल एप्प एमएमपीबीवाई एवं वेबपोर्टल https://mmpby.rajasthan.gov.in/ पर ई-मित्र के माध्यम से 31 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पशुपालकों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button