झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल के द्वारा संचालित एनजीओ “मददगार” ने जरूरतमंद बच्चों की सहायतार्थ शिक्षण सामग्री व फलों का वितरण किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि बताया कि पीआईएस के “मददगार” एनजीओ द्वारा बनाए गए क्लब “स्मॉल काइण्ड हैण्ड” ने खेमीशक्ति स्थित “आशा का झरना” में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर बच्चों को शिक्षण सामग्री व फलों का वितरण किया गया। संस्थान की प्रिंसिपल डॉ० अनिता पंत शर्मा व स्कूल की अन्य छात्राओं ने आशा का झरना पहुँचकर जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। संस्थान का यह क्लब समय-समय पर इस प्रकार की चैरिटी करता रहता है। इस विशेष मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा कि माँ शारदे के जन्म पर्व को इस रूप में मनाना जीवन को सार्थक बनाता है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।