अपराधताजा खबरसीकर

पुलिस की होटलों पर दबिश में एक दर्जन डिटेन, युवतियां भी शामिल

अपराधियों के धर पकड़ अभियान में

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लूट डकैती एनडीपीएस, हिस्ट्रीशीटर मुकदमों में वांछित अपराधियों व संदिग्धों के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रदेश व जिले भर में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान तहत लक्षमनगढ पुलिस ने अब तक डेढ़ दर्जन गिरफ्तारियां की है तथा होटलों पर दबिश देकर एक दर्जन को डिटेन किया है जिनमें युवक व युवतियों शामिल हैं।

पुलिस उप अधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के तहत अलग अलग टीमों का गठ किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन होटलों पर अनैतिक व अवैध गतिविधियों को लेकर दबिश दी गई जिनमें डिटेन सभी से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि एसपी भवन भूषण यादव व रेंज आईजी के निर्देशानुसार लक्षमनगढ वृत में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जिसके तहत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अपराधियों को पकड़ा । उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए के अभियान 15 फरवरी तक चलेगा ।इसके अलावा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button