
पुलिस थाना बगड़ एवं पुलिस थाना पचेरी कलां की अलग अलग करवाई
झुंझुनू, बगड़ पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 48 पव्वे जप्त किये जाकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण किया गया दर्ज।
थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ चंद्रभान उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 09-03-2025 को कार्यवाही करते हुये थाना ईलाका के ग्राम देसुसर में आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र सुगनाराम जाति गुर्जर निवासी देसुसर थाना बगड़ द्वारा अवैध देशी शराब बेचते हुए पाये जाने पर 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त किए गये आरोपी सुरेन्द्र कुमार खेतो मे कटींले तारो से होकर अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपी सुरेन्द्र कुमार के विरूद्व थाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
- पुलिस थाना पचेरी कलां अवैध शराब बेचान करते हुये पाये जाने पर आरोपी प्रदीप को किया गिरफ्तार, अवैध शराब व बिक्री राशी जप्त आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही हेतु थाना से टीम गठित कर रवाना किया गया। दौराने गस्त टीम को जरिये मुखबीर खास से ईत्तला मिली कि मेघपुर चौराया से भालोठ रोड़ के बाईं ओर ईंट भट्टा के पास खाली स्थान पर एक शक्स आने जाने वाले राहगीरों को देशी शराब का बैचान कर रहा है इत्यादि सूचना पर विरेन्द्र एचसी 115 मय जाब्ता के रवाना होकर मौके पर पहुंचा तो एक शक्स अवैध शराब बेचता हुआ दिखाई दिया जिसकी तलाशी ली गई तो देशी शराब के हीर राझां के कुल 25 पव्वे भरे हुए एवं 900 रूपये बिक्री राशी मिली। इस प्रकार उक्त शक्स को अपने कब्जे में रखकर शराब बेचान करने बाबत लाईसेंस/अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो नहीं होना बताया। जिस पर मुल्जिम प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब व बिक्री राशी को जप्त किया गया। मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।