
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा
सीकर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सीकर द्वारा 3 मार्च से लगातार 20 सेवादार, सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्देशानुसार सेवा दी जा रही है, उपाध्यक्ष एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा ने बताया कि सत्य सांई स्कूल ऑफ नर्सिंग, सीकर के स्टूडेंट,मेडिकल टीम सोसाइटी के सदस्यों द्वारा दो पारी में सेवा दी जा रही है । उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी में आने वाले 750 दर्शनार्थियों को ड्रेसिंग की गई है और 2 हजार को टेबलेट वितरण की गई।
शिविर संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा,श्री श्याम डिस्ट्रीब्यूटर, सीकर के अनुसार पैरों में छाले, दर्द, बुखार, खांसी एवं अन्य फर्स्ट ऐड दी जा रही है। शिविर में सोसाइटी के सचिव सुनील अग्रवाल, सदस्य ज्ञान सिंह चौहान, सुरेश चौधरी, नरेश बगडीया, जितेंद्र शर्मा, सत्य साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग के नरेंद्र कुमार, मुकेश धायल, भरत कुमार, हर्षित, मनीष,अजय, श्यामसुंदर, लीलाधर, सचिन, सुनील, रोहिताश सैनी सेवायें दे रहे है।