झुंझुनू, शहर के न्यू कॉलोनी में स्थित डिफेन्स पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ‘बसन्त पंचमी उत्सव’ बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. गुलझारी लाल कालेर ने माँ सरस्वती के छाया-चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर व पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अध्यापिका ममता रानी ने बताया किया बसन्त का समय विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं। संस्था के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने बताया कि इस दिन जो भी व्यक्ति माँ सरस्वती को सच्चे मन से याद करता है माँ सरस्वती उस पर प्रसन्न होती है और उसके जीवन में खुशियाँ भर देती हैं, कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान रामसिंह रोहिला ने बच्चों को बसंत ऋतु के महत्व से अवगत करवाया तथा सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक उपस्थित थे।