ताजा खबरसीकर

रक्तदान शिविर में 89 युनिट रक्त का हुआ संग्रहण

तोदी महाविद्यालय में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

लक्ष्मणगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल, जयपुर तथा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों ,एनसीसी व रेंजर -रोवर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ नाथावत के निर्देशन में महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाला 17 वां रक्तदान शिविर था। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों, स्वंयसेवको, कैडेट्स, रेंजर -रोवर्स, विद्यार्थियों के अतिरिक्त नगर के गणमान्य नागरिको के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। प्राचार्य ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर को सफल आयोजन हेतु एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ,घनश्याम वर्मा, एनसीसी अधिकारी ले.डॉ नरेश कुमार वर्मा, रेंजर -रोवर्स अधिकारी डॉ जितेन्द्र काटिया सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। शिविर के अंत में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के रक्त बैंक शिविर प्रभारी सुखबीर सिंह भाटी ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव आशकरण शर्मा, एनएसएस व एनसीसी प्रभारियों को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button