ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाओं की संबंधित अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को रिंगस में जलदाय विभाग की पाइपलाइनों के लीकेज दुरुस्त करने एवं दूषित पानी की आपूर्ति की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में हुए एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सेवानिवृत्ति कार्मिकों के पेंशन से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण करने की बात कही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों एवं ई-फाइल पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए  ई-फाइलों के निस्तारण में अधिक समय लगाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जिले से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब तथ्यात्मक एवं पूरी जानकारी के साथ भेजें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, आबकारी विभाग को रिप्लाई फाइल अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने सांसद क्षेत्र विकास योजना, विधायक क्षेत्र विकास योजना में भू आवंटन के शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर परिषद को कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में  सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, डीएफओ गुलज़ारीलाल, डीटीओ ताराचंद बंजारा सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button