चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अनुभाग में सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने कार्य ग्रहण किया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया का स्थानांतरण सीकर से चूरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी मदन बाजिया चूरू में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।