ताजा खबरसीकर

जिले में 5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का होगा आयोजन

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया जावेगा

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले में 5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया जावेगा। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण उपरान्त प्रत्येक कृषक को एक 11 अंकों की यूनिक आई.डी. नंबर जारी किया जावेगा। पंजीकरण से कृषकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी। पी.एम.किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, और अन्य कृषि विकास ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा तथा क्लैम प्राप्त करना अधिक सुगम होगा। प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले अनुदान का भुगतान संभव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में 5 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक तहसील रामगढ़ शेखावाटी की ग्राम पंचायत हेतमसर, तहसील फतेहपुर की ग्राम पंचायत भींचरी तथा रोसावां, तहसील लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत सिंगोदड़ा तथा खीरवा, तहसील नेछवा में ग्राम पंचायत घाणा, तहसील सीकर की भादवासी तथा पुरोहित का बास, तहसील सीकर ग्रामीण की कासली, तहसील धोद की अनोखूं तहसील दांतारामगढ़ में ग्राम पंचायत डांसरोली तथा मूण्डियावास, तहसील खण्डेला की ग्राम पंचायत ढ़ाणी गुमान सिंह, तहसील रींगस में तपीपल्या, तहसील श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत अणतपुरा तथा आसपुरा, तहसील नीमकाथाना की ग्राम पंचायत गावंड़ी तहसील पाटन में ग्राम पंचायत पाटन में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button