सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर फरवरी माह में होनी वाली रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पलथाना, 12 फरवरी को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांगल, 19 फरवरी को पंचायत समिति नीमकाथाना की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, 27 फरवरी को पंचायत समिति फतेहपुर की ग्राम पंचायत बाठोद में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।