ताजा खबरसीकर

विवेकानंद गिरी की पुण्यतिथि श्रृद्धापूर्वक मनाई

आश्रम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लोसल, [ओमप्रकाश सैनी ] यहां रामानंद आश्रम परमानंद धाम में विवेकानंद गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ l आश्रम के संत आकाशानंद गिरी के सानिध्य में मंगलवार को आश्रम में समाधियों का श्रृंगार किया गया, विवेकानंद गिरी महाराज की समाधि की विशेष पूजा अर्चना की गई, बाद में हवन पूर्णाहुति के पश्चात शाम को महाआरती हुई l रात्रि को आश्रम में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गायक कलाकारों ने देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को कार्यक्रम से जोड़े रखा l इस मौके पर आश्रम परिसर में बुधवार को प्रसादी के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने समाधियों के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया l आश्रम में शेखावाटी के संत परमहंस बाबा परमानंद की पुण्यतिथि 12 व 13 फरवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी l इस अवसर पर 12 फरवरी को प्रातः परमहंस बाबा परमानंद की झांकी सजाकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गाजे बाजे व कीर्तन के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद दोपहर को समाधि श्रृंगार, रुद्राभिषेक, हवन, पूर्णाहुति का आयोजन होगा l रात्रि को आश्रम में महाआरती के बाद विशाल शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमंत्रित गायक कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी l अगले दिन 13 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन होगा l

Related Articles

Back to top button