![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-2.31.03-PM.jpg)
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी में चल रही अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मुकाबलों में प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रभारी राजवीर जागिंह ने बताया कि दूसरे दिन बैडमिंटन के पाँच मुकाबले देखने को मिले जिसमें पहला मुकाबला बी.आई.टी.ओ.टी की छात्रा सरिता एवं फार्मसी द्वितीय वर्ष की छात्रा जया के बीच हुआ जिसमें सरिता विजय हुई। अन्य बैडमिंटन के मुकाबले कमशः शिवनी, बी.आई.टी.ओ.टी एवं पलक,फार्मेसी द्वितीय वर्ष के बीच हुआ जिसमे शिवानी विजयी हुई, शिवानी 2 एवं सुनीता के बीच हुए मुकाबले में शिवानी 2 विजयी हुई, शिवनी प्रथम एवं अनामिका के बीच मुकाबले में शिवनी प्रथम विजयी हुई, फार्मसी की पलक एवं गुंजन के बीच मुकाबले में पलक विजयी हुई। कल बैडमिंटन का सेमीफाइनल खेला जायेगा जिसमें माधवी (फार्मसी-llyr.) व सरिता (फार्मसी-llyr.) का मुकाबला देखने को मिलेगा।
दूसरे दिन किकेट के भी रोचक मुकाबले देखने को मिल जिसमें इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप एक की B टीम एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप 3 का मुकाबला हुआ जिसमे इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप 3 की टीम विजय रही। दूसरा मैच आर.ए.सी (जूनियर) एवं फार्मसी (जूनियर) की टीम के बीच हुआ जिसमें आर.ए.सी (जूनियर) की टीम विजय रही। कैम्पस में आयोजित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता मे प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई एवं किकेट मैच में सभी का विशेष रूझान रहा।