![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-6.34.23-PM.jpg)
लोसल, (ओम प्रकाश सैनी) यहां रामानंद आश्रम बाबा परमानंद धाम में शेखावाटी के प्रसिद्ध संत परमहंस बाबा परमानंद की 73 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आश्रम में समाधियों के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया l आश्रम में दोपहर को भंडारा का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा l इससे पहले बुधवार रात्रि को आश्रम में महाआरती व शिवअर्चना के बाद शास्त्रीय संगीत का आयोजन गिरीश दाधीच द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ,जिसमें दिल्ली से आए गायिका रीता देव,गायक गुलाम हसन खान, जाकिर धौलपुरी, रजनीश मिश्रा तथा जालंधर के विनायक सहाय ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात्रि तक कार्यक्रम से जोड़े रखा, इस बीच गायक कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया l आश्रम के संत आकाशानंद गिरि के सानिध्य में आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को प्रातः बाबा परमानंद की झांकी सजाकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, गाजे बाजे व कीर्तन के साथ निकली शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा बाबा परमानंद की झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की l दोपहर बाद आश्रम में समाधियों का श्रृंगार किया गया तथा रुद्राभिषेक का भी आयोजन हुआ l