झुंझुनूताजा खबर

जिला शिक्षा अधिकारी समकक्ष पदों पर पदोन्नति आदेश

एपीसी कमलेश तेतरवाल सहित जिले से लगभग बीस प्रधानाचार्य बने जिला शिक्षा अधिकारी

झुंझुनू, राजस्थान लोक सेवा आयोग में गत मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु पदोन्नति समिति बैठक का आयोजन आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के कुल 334 पदों पर पदोन्नति के लिए प्रस्तुत प्रकरणों पर विचार किया गया। पदोन्नति समिति की सिफारिश पर शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों के चयन आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में झुन्झुनू जिले से सर्वाधिक लगभग 20 प्रधानाचार्य जिला शिक्षा अधिकारी बने हैं जिनमें कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा,प्रधानाचार्य दयाराम भैसावता खुर्द, उमादत्त झाझड़िया डाबड़ी बलौदा, राजेश मील चुड़ैला, नरेश गुप्ता कुहाड़वास,मेनपाल सिंह नवलड़ी, राधेश्याम जिनागल लादूसर,शीशराम खीचड़ भुरासर का बास, वेदप्रकाश, कलाखरी दुर्गा चौधरी हमीरी कला, सुशीला महला डाइट झुन्झुनू, संतोष सोहू बलारा(सीकर),मंजू प्रतिभा बालिका बुहाना,अनुकम्पा अरडावतिया खानपुर मेहराना,सुमन दुलार जटिया बालिका बिसाऊ,सत्यवीर पांथडिया,प्रभुदयाल मीणा ढाणी बाघसिंह सेवनिवृत हो चुके सुभाष यादव, राजवंती सरावग, प्रभुदयाल मांजू,महावीर मीणा इत्यादि का चयन किया गया है। यह सभी अधिकारी 2013 से प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है जिनकी अब जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति हुई है।

Related Articles

Back to top button