ताजा खबरसीकर

पीईईओ प्रभावी मोनेटरिंग कर अपार आईडी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाए – राकेश लाटा

न्यून प्रगति वाले संस्था प्रधानों पर होगी कार्यवाही

सीकर, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के सभागार में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवभगवान गौरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीबीईओ ने बैठक में अपार आईडी रजिस्ट्रेशन के साथ—साथ समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियां आयोजित कर समय पर पूर्ण उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने सम्बंधित आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश लाटा ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों इस सत्र की उपलब्धियों पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर न्यून प्रगति वाले संस्था प्रधानों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। लाटा ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से अपने परिक्षेत्र में प्रभावी मोनेटरिंग कर विभागीय लक्ष्य प्राप्ति में अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया।

सहायक जिला परियोजना समन्वयक रामेश्वर लाल बिजारणियां ने समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं से अवगत करवाते हुए वित्तिय वर्ष की समाप्ति से पूर्व गतिविधियों को सम्पादित करने की आवश्यकता जताई। लेखाकार अनिल मील ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी अनुदान की मदवार समीक्षा कर वित्तीय व्यय राशि का एसएनए खाता से अतिशीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।

संदर्भ व्यक्ति शिक्षा सुरेश कुमार भास्कर ने ब्लॉक रैंकिंग, यू डायस,आधार, जनाधार प्रमाणीकरण, शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल पर प्रवष्टि आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर अपार आईडी बनाने में आने वाली कठिनाइयों का समाधान बताया।प्रशासनिक अधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने शाला दर्पण पर दैनिक उपस्थिति की फीडिंग के बारे में चर्चा कर ग्रेडिंग इम्प्रूवमेंट के बारे में जानकारी प्रदान की। ब्लॉक समन्वयक श्रीराम मुंड द्वारा नवभारत साक्षर अभियान की जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button