झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीयूष सैनी का हुआ राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

बगड़, बगड़ मे स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वी विज्ञान के विद्यार्थी पीयूष सैनी का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदर्शनी के तहत राज्य स्तर पर मॉडल प्रस्तुतीकरण के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि 18 से 20 फरवरी तक जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदर्शनी 2023- 24 में विद्यालय के विद्यार्थी पियूष ने जीपीएस बेस्ड व्हीकल स्पीड कंट्रोलर सिस्टम मॉडल तथा कुश सैनी ने स्मार्ट रोबोट फॉर फ्लोर क्लीनिंग मॉडल अध्यापिका अनामिका सैनी के मार्गदर्शन में प्रदर्शित किया। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित इस योजना में जिला स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से श्रेष्ठ 15 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर मॉडल प्रस्तुतीकरण के लिए चयन हुआ है जिसमें विद्यालय का छात्र पीयूष सैनी भी शामिल है। राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय प्राचार्य किरण देवी ने पीयूष सैनी का माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य किरण देवी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने खुशी जाहिर की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button