ताजा खबरसीकर

डॉ मनीषा ने की एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ परीक्षा उत्तीर्ण

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] निकटवर्ती दिसनाऊ गांव निवासी शिक्षक दम्पति की लाड़ो ने एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ की परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण कर परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए विधुत निगम के सहायक अभियंता व दिसनाऊ गांव निवासी सतीश महरिया ने बताया कि सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका व धन्नाराम रामूराम की सुपौत्री,कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल की पुत्रवधू निर्मला देवी व शिक्षक मानाराम महरिया की बेटी डॉ मनीषा महरिया धर्मपत्नी डॉ शुभम् पालीवाल ने प्रथम प्रयास में ही एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ की परीक्षा राजकीय मेडिकल कॉलेज बीकानेर से उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है। डॉ महरिया ने एमबीबीएस की डिग्री भी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से ही हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button