ताजा खबरसीकर

पीएनबी का कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

जिले के किसानों को दी कृषि ऋण संबंधित योजनाओं की जानकारी

सीकर, पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय जयपुर-सीकर द्वारा शनिवार को अर्बन हाट, कृषि उपज मंडी, सीकर में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर बैंक की कृषि संबंधी विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार स्वामी उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय, फतेहपुर शेखावाटी कॉलेज के डीन उमेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीकर से विकास सिहाग, एम एल मीणा, डीडीएम नाबार्ड, राजीव महला, वरिष्ठ अकाउंट्स अधिकारी, जिला परिषद सीकर, डॉ सुनील जांगिड़, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास उपस्थित रहे एवं अंचल कार्यालय जयपुर से महाप्रबंधक श्याम सुंदर सिंह उपस्थित रहे।
मण्डल प्रमुख सुधांशु भूषण ने बताया कि बैंक द्वारा आयोजित पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं जैसे स्वयं सहायता समूह, भूस्वामी योजना, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, कोल्ड वेयर, कृषि अवसंरचना कोष, PMFME आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बैंक के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से चंदा ट्रैक्टर्स, गहलोत मोटर्स, परी फैंसी स्टोर, रुकमा बुटीक, सखी एसएचजी, सूर्या एसएचजी, मयूर टेक्नोलॉजी चौधरी ऑटोमोबाइल, एग्रोडोम, इफको, पीएनबी आरसेटी, पीएनबी कृषि विभाग, शुभम खाद बीज भंडार आदि की स्टॉल लगाई गई । इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने अपनी कृषि तकनीक के बारे में आमजन को बताया। कृषि रत्न मोटाराम शर्मा द्वारा मशरूम की खेती से लोगों को अवगत करवाया गया। प्रगतिशील किसानों में संतोष पचार ने बताया कि किस तरह से उन्होंने शहद और घी के प्रयोग से गाजर की एक उन्नत किस्म को विकसित किया। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उर्मिला चौधरी द्वारा ड्रोन कृषि के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर फतेहपुर शेखावाटी कृषि महाविद्यालय के दिन उमेश द्वारा उपस्थित किसान भाइयों से सामान्य ज्ञान से संबंधित एवं कृषि से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए जिनमें विजेता लोगों को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसान मेले का आयोजन शेखावाटी में एक अनूठी पहल थी, जिसका लाभ सभी किसान भाइयों को मिल सकेगा मंडल प्रमुख ने बताया कि वर्तमान में AIF योजना में ट्रैक्टर लोन पर 9% ब्याज है, जिसमें केन्द्र सरकार 3% ब्याज अनुदान देती है, इसलिए प्रभावी ब्याज दर 6% रहेगी व ब्याज अनुदान 7 साल तक लागू रहेगा। ट्रैक्टर के साथ 4 इंप्लिमेट सहित लाभ दिया जायेगा । वे पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं एवं अपनी कृषि उत्पादकता में वृद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पीएनबी की विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया गया।
मंडल कार्यालय जयपुर सीकर की AIPNBOA यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें एस के हॉस्पिटल सीकर एवं ब्लड बैंक सीकर के सहयोग से इच्छुक व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया । साथ ही चंबल फर्टिलाइजर्स द्वारा किसानों के खेतों की निशुल्क मिट्टी एवं पानी की जांच भी की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन सरोज, व्याख्याता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपमंडल प्रमुख विमल कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button