चुरूताजा खबर

चूरू जिले में भारी ओलावृष्टि से फसलें तबाह, किसानों को मिले विशेष मुआवजा पैकेज – सांसद राहुल कस्वां

सांसद कस्वां ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का जायजा

चूरू, जिले में शुक्रवार को हुई भयंकर ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है। सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर के गांव- आच्छापुर, हमीरवास, दन्देऊ मोहनसिंह, नवां एवं भैंसली पहुंचकर नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार, कृषि अधिकारी व पटवारी साथ रहे। सांसद कस्वां ने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरदावरी कार्य पूर्ण कर नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाने के लिये कहा है; ताकि किसान भाईयों को इस आपदा से हुई हानि की भरपाई की जा सके।

सांसद ने कहा कि पक्की पकाई फसल में इतना भारी नुकसान है कि फली से दाना निकलकर जमीन पर बिखर चुका है। सर्द रातों की अथक मेहनत से तैयार हुई फसल के चंद पलों में मिट्टी में मिलने से किसानों पर बहुत ज्यादा संकट आ गया है। किसान पहले से ही बदहाल स्थिति में हैं और अब मौसम की मार से उसके हालात ओर भी खराब हो गए हैं। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि चूरू जिले में किसानों को हुए इस बड़े नुकसान की रिपोर्ट तत्काल मंगवाकर विशेष मुआवजा पैकेज जारी किया जाये।

सांसद ने ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों के किसानों से भी आग्रह किया कि जब तक गिरदावरी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक अपने खेत में यथास्थिति बनी रहने दें। साथ ही प्रभावित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर स्तर पर मजबूती के साथ आपकी आवाज़ को बुलंद कर इस नुकसान का मुआवजा दिलाने का हर मुमकिन प्रयास करेंगे। 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की आवाज प्रमुखता से उठायेंगे।

Related Articles

Back to top button