झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

इस्लामपुर में ग्रामीणों ने नाली साफ करके मनाई धूलंडी

खबर जरा हटके

झुंझुनू, होली का त्यौहार और उसके बाद दूसरे दिन रंगों का पर्व धूलंडी लोगों ने खूब उत्साह और उमंग के साथ मनाया लेकिन जिले के इस्लामपुर कस्बे में एक स्थान पर लोगों ने ग्राम पंचायत, प्रशासन, जन प्रतिनिधियों की बेरुखी से नाराज होकर ब्लॉक पड़ी हुई नाली को साफ करके धुलंडी का त्यौहार मनाया। जी हां, इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में वार्ड के छोटे से लेकर बड़े बुजुर्गों ने भी मिलकर इस दिन नाली की साफ सफाई की। जिसमें कई रिटायर्ड हो चुके वरिष्ठ नागरिक भी शामिल रहे। इससे भी बढ़कर युवाओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइव भी किया और जब वरिष्ठ नागरिकों से इस परेशानी और पीड़ा के बारे में पूछा गया तो हर तरफ से मायूस होने पर उनका जवाब था कि ग्राम पंचायत, प्रशासन और विधायक किसी से अब कुछ आश नहीं बची है जिसके लिए अब लगता है कि अपना काम अब स्वयं ही करें और इसी के चलते आज यह नाली सफाई को लेकर अभियान चलाया गया है।

Related Articles

Back to top button