
चूरू, ग्रीष्मकाल एवं नहरबंदी के दौरान चूरू जिले की तहसीलों की विभिन्न पेयजल योजनाओं एवं पेयजल उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तर वृत्त स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पीएचईडी एसई चुन्नीलाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 01562-250343 है। वृत्त स्तरीय नियंत्रण कक्ष के लिए अधिशाषी अभियंता प्रेम कुमार (मोबाइल नंबर 9799775358) को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियंता दीक्षा (मोबाइल नंबर 9728431114) को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ कार्मिकों को नियुक्त कर ड्यूटी लगाई गई है।