
चिड़ावा, चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले आमजनता द्वारा संचालित किसान राजेंद्र जांगिड़ घरडाना की अध्यक्षता में आज 440 वें दिन भी जारी रहा तथा क्रमिक अनशन पर राजेंद्र सिंह चाहर बैठे । धरने पर बैठे लोगो का कहना था कि शेखावाटी में नहर की मांग ही नहीं है बल्कि बहुत ही निहायत जरूरी है इस बात को सरकार आज अस्सी सालों से भी समझ नहीं रही है या समझना नहीं चाहते हैं। क्यों इस बहुत बड़े आबाद रहे क्षेत्रफल को उजाड़ने पर तुले हुए हैं हुक्मरानों को शर्म क्यों नहीं आई। एक तरफ जनता मर रही है और एक तरफ पद और राजनीति के नशे में चूर ये नेताओं को क्षेत्र की नहर मांग को गंभीरता से लिया जाना चाहिए था जबकि आजतक नहर होती तो क्षेत्र में सब तरह का विकास सम्भव होता । इस भुभाग को उजाड़ कर दुबारा बसाने की योजना है क्या या फिर कोई ओर लालच है । लेकिन किसान व आम जनता के समझ से परे की बात है । परन्तु नहर बिना शेखावाटी के लाडले नहीं मानेंगे नहर को लेकर रहेंगे ये जीवन बचाने की मजबूरी है अतः देना होगा वरना कुछ भी हो सकता है । धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, सतपाल चाहर, बनवारीलाल चाहर, पूर्णमल महरिया, राहुल झाझडिया, जयसिंह,मन्दरुप महरिया, विशाखा,अरपिन्द्र, सुमेर, रजनी, विजेंद्र झाझडिया, कर्मवीर चाहर, राजेश चाहर आदि उपस्थित रहे।