
सीकर, पिपराली चौराहा के पास स्थिति मोजिका होम्स सोसायाटी में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। सचिव अरविन्द मुक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सोसायटी में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। सोसायटी के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को गले मिलकर, रंग लगाकर होली की बधाई प्रेषित की। इस मौके पर आनन्द छब्बरवाल, अमित पाठक, कमल कटारिया, मोहन बाजोर, सुशीला चौधरी, उम्मेद सिंह मील, सुमित्रा मील, कुलदीप पुनिया, गिरधारी लाल, रानी मुक्तावत, प्रमिला चौधरी, प्रेम लता, कविता ढाका, सहित सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।