
ब्राह्मण समाज की दशा दिशा पर किया मंथन
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा के निवास बोहरा फार्म हाउस पर श्रीमाधोपुर ब्लाक की विप्र प्रतिष्ठाओं ने होली स्नेह मिलन का आयोजन कर ब्राह्मण समाज की दशा दिशा पर गंभीर मंथन किया। विप्र सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि समाज को रचनात्मक कार्यों की संरचना में युवा पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए।संस्कारवान युवा प्रत्येक मानव के लिए संवेदन शील होकर परिवार, समाज,संस्कृति और राष्ट्र की प्रगति का द्योतक होता है।
सेवानिवृत वैद्य नाथू लाल पटेल, सेवानिवृत ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी वैद्य कैलाश चंद्र शर्मा,राजस्थान ब्राह्मण महासभा के श्रीमाधोपुर ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर विजय जोशी, पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा,प्रवक्ता विमल इंदौरिया, समाज सेवी रमेश शर्मा ने भी समाजोत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राकेश शर्मा,बसंत शर्मा,कैलाश शर्मा,रामप्रकाश शर्मा,विनोद पारीक,अरविंद शर्मा,रामावतार पारीक, दीपक पारीक,दिनेश खोजी, भारत शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्र उपस्थित थे।