
चूरू, जिले के गुसांईसर राजकीय आयुर्वेद औषधालय में शनिवार को वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आरोग्य समिति की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव लीलाधर शर्मा ने बताया कि समिति के संविधान अनुसार पंजीकृत संस्था की इस वित्तीय वर्ष की अंतिम त्रैमासिक बैठक रखी गई। उन्होंने बैठक में समिति का आय – व्यय विवरण प्रस्तुत किया और औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की गतिविधियों की प्रगति से अवगत करवाया।
शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंतर्गत विभाग से फर्नीचर, उपकरण औजार, व संसाधन प्राप्त हुए हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर भी संसाधनों की खरीद की गई है।भवन पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ब्रांडिंग व सिविल वर्क पूर्ण हो गया, योग स्थल और लेब निर्माण हुआ है। टीम द्वारा फैमिली इंपैलनमैट सर्वे का कार्य फरवरी माह से प्रारंभ कर दिया गया है। गैर संचारी रोगों (एनसीडी) से बचाव हेतु कैचमेंट एरिया के 30-65 वर्ष के लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग व नैदानिक परीक्षण और उपचार व परामर्श दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समुदाय स्तर पर जन स्वास्थ्य की निगरानी एवं देखभाल का अच्छा माध्यम आयुष्मान आरोग्य मंदिर गतिविधियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने आरोग्य समिति को आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाओं से जन समुदाय को अवगत करवाने में अपेक्षित सहयोग देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने अपनी सहमति दी। इस मौके पर औषधालय की सेवाओं को और सुदृढ करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जगदीश प्रसाद शर्मा, धूड़ाराम प्रजापत, सेवानिवृत कैप्टन नारायण प्रसाद जाट, राजेन्द्र झिकनाड़िया, अध्यापक रामनिवास, रक्षा कत्थक पंच, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे। औषधालय के वरिष्ठ कम्पाउंडर राकेश कुमार बड़जाती ने व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। कार्यकारी अध्यक्ष ने समिति की कार्यवाही एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रगति को प्रशंसनीय बताया तथा सजगता से कर्तव्य पालन के लिए औषधालय स्टाफ की सराहना की।