
लगभग पांच वार्डो में 10 मिनट ही होती है पीने के पानी की सप्लाई – जनप्रतिनिधि
उदयपुरवाटी, नगर पालिका क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड नंबर 9, 10, 17, 18 और 19 में पीने के पानी की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। यदि यह समस्या सर्दियों में है तो गर्मियों में तो पीने की पानी की सप्लाई की भयंकर समस्या हो जाएगी। जलदाय विभाग की सहायक अभियंता से बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए लिखित में दिया है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मोहल्ले में टैंकर जाने का रास्ता नहीं है। साथ ही कुछ घरों में पानी स्टोर करने की जगह भी नहीं है। जहां पर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई ही बड़ा विकल्प है। शहर की स्थिति दिनों दिन पीने के पानी के लिए चिंताजनक बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई की पाइपलाइन बेहद पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं घरों में लगे जीआई पाइप खराब हो चुके हैं। इसी वजह से जगह-जगह नालियों में लीकेज होने के कारण गंदी नालियों का पानी सप्लाई लाइन में चला जाता है। जिससे कस्बे के लोगों को दूषित पानी आने पर शिकायत करते हैं इस संबंध में जब विभाग के कर्मचारियों को शिकायत की जाती है। तो ट्यूबवैल से या टैंक में मिट्टी आने का कारण बताकर समस्या का समाधान नहीं करते हैं। ज्ञापन के दौरान नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी से मुलाकात के दौरान जलधारा विभाग के अधिकारियों ने समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि सर्दियों में यह हालात हैं तो गर्मियों में पीने के पानी की स्थिति ओर भी गंभीर होगी। ज्ञापन में पार्षद संदीप सोनी, शिवदयाल स्वामी, माहिर खान, राकेश जमालपुरिया, जाकिर, मनोज, मानाराम, कैलाश, असलम, सबीर, शौकीन, रमजान, रामावतार आदि के हस्ताक्षर थे।