झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिट ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट दूसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले हुए इस प्रतियोगिता में पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित 25 विश्वविद्यालय के पुरुष व महिला वर्ग के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं। चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कारों की घोषणा भी की। प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है और वह निष्पक्ष रूप से इस प्रतियोगिता को संपन्न करायेगे रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन महिला वर्ग के मुकाबलों में फाइटिंग विमेंस अंडर 63 किग्रा के सेमीफाइनल में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की रक्षा कंवर ने सुरेश ज्ञान विहार, जयपुर की गुड्डी को 12-3 से हराया, जबकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की अभुभूति मौर्य ने सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर की संगीता को 7-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की रक्षा कंवर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की अभुभूति मौर्य को 4-2 से हराया।

फाइटिंग विमेंस अंडर 67 किग्रा के सेमीफाइनल में डी. आर. एम. एल. अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या की सोनाली पाठक ने डॉ. के. एन. मोदी यूनिवर्सिटी की विमला गुर्जर को 4-2 से हराया, जबकि सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर की सुनीता खदाव ने भगवंत यूनिवर्सिटी की प्रतिभागी को 9-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में डी. आर. एम. एल. अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या की सोनाली पाठक ने सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर की सुनीता खदाव को 8-7 से हराया।

फाइटिंग विमेंस ओवर 67 किग्रा के सेमीफाइनल में जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी की टिक्शा ने डॉ. के. एन. मोदी यूनिवर्सिटी की कोशल्या को 5-4 से हराया, जबकि सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर की प्रतीक्षा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी की मानसी को 8-2 से हराया। फाइनल में जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी की टिक्शा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी की मानसी को 4-2 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

पुरुष वर्ग में फाइटिंग मेन अंडर 73 किग्रा के सेमीफाइनल में मा शकंभरी यूनिवर्सिटी के विनायक शर्मा ने सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर के अजय पाल सिंह को 7-0 से हराया, जबकि कुमाऊं यूनिवर्सिटी के लक्ष्य जोशी ने जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी के राहुल को 8-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मा शकंभरी यूनिवर्सिटी के विनायक शर्मा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी के लक्ष्य जोशी को 9-3 से हराकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।इस अवसर पर कोच मैनेजर व टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ सुनील दत्त शर्मा सहित। निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता डॉ रामदर्शन फोगाट,डा.हनुमान प्रसाद, वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता,पीआरओ डा.रामनिवास सोनी, एवं सभी स्टाफ सदस्यों सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button