
जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
सीकर, राज्य सरकार की जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पीड़ित को राहत व संतुष्टि दिलवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 57 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए 2 प्रकरणों का मौके परही निस्तारण करने के साथ ही शेष प्रकरणों में निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव सुंधाश पंत ने संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आमजन की परिवेदनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर औसत निस्तारण दिवस, राहत प्रतिशत एवं राहत संतुष्टि प्रतिशत में सुधार के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें। जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई जाये।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी सुनील कुमावत शिश्यू ने रामनगर में अवैध खुर्रा निर्माण हटाने, नाथूसर में पेयजल समस्या का निराकरण कराने, पटवारी का बास के महावीर ने भूमि से अतिक्रमण हटाने, भोजासर ग्राम पंचायत के डालमास की अनिता ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने, परडोली से किरडोली तक 6 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करवाने सहित 57 परिवाद प्राप्त हुए, जिन पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के परिवाद ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जे.पी गौड़, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, एसई एवीवीएनएल अरूण जोशी, एसई पीएचईडी आरके राठी,अधीशाषी अभियन्ता रामकुमार चाहिल, एडीईओ रामचन्द्र बगड़िया, सहायक निदेशक राकेश कुमार गढ़वाल, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, उपखण्ड अधिकारी सीकर निखिल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, परिवादी मौजूद रहे।