ताजा खबरनीमकाथाना

उपखंड अधिकारी को नगर पालिका के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

दंगी जोहड़ी से सब्जी मंडी तक रास्ते में 11000 केवी विद्युत लाइन ओपन नहीं डालने को लेकर दिया ज्ञापन

11000 केवी विद्युत ओपन लाइन डालने पर वार्ड वासियों में आक्रोश

उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्ड नंबर 5,6,7,8 के लोगों ने दंगी जोहड़ी कब्रिस्तान से सब्जी मंडी तक 11000 केवी की विद्युत लाइन ओपन डाली जा रही है। जिसको लेकर सैकड़ो महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में लिखा है कि कब्रिस्तान से लेकर सब्जी मंडी तक के रास्ते में 11000 केवी की ओपन लाइन डाली जा रही है। इस रास्ते में पहले से ही एक लाइन 33000 केवी की है। साथ ही थ्री फेस लाइन व स्ट्रीट लाइट की विद्युत लाइन भी है। रास्ता काफी सकड़ा होने के कारण इस आबादी क्षेत्र में लोगों के घरों के ऊपर से 11000 केवी की लाइन जबरन प्रशासन द्वारा डाली जा रही है। इसके विरोध में वार्डवासियो ने बताया कि यहां के लोगों का विद्युत लाइन से काफी खतरा बना हुआ है। कभी भी आवागमन बाधित होकर जनहानि भी हो सकती है। पूरे रास्ते में विद्युत की काफी लाइन डली हुई है। जिससे हमेशा वहां पर रहने वाले लोगों का खतरा बना हुआ है। उक्त 11000 केवी की विद्युत लाइन को ओपन नहीं डालने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड लाइन डालकर ले जा सकते हैं। जिसका हमें कोई एतराज एवं आपत्ति नहीं है। अन्यथा उक्त रास्ता चौड़ा होने के बाद ही इस रास्ते पर ओपन लाइन डाली जाए। ज्ञापन के दौरान पार्षद श्यामाराम सैनी, गीदा राम सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, पूजा, गिरधारी लाल, सपना, रिया, पंकज, बालू राम, बाबूलाल, कुल्डाराम गिरधारी लाल, छित्रमल, महावीर प्रसाद, रतनलाल, गोपाल राम, नानूराम, रामावतार, गंगाधर, गिरधारी लाल, सुरज्ञान मल, सुरेश कुमार, किशोर कुमार, केसर देव, विकास कुमार, उमेद कुमार, तेजपाल, प्रकाश चंद, पप्पू राम, जगदीश प्रसाद, सहित सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button