
अधिकारियों को दिए निर्देश,एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश स्तर से जुड़कर की समीक्षा
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने डीओआईटी वीसी सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिलेभर से आमजन के अभाव-अभियोग सुने व अधिकारियों को परिवादों में समुचित जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के जरिए जुड़कर प्रदेशभर से जनसुनवाई की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में आए फरियादियों के परिवाद सुनकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप परिवादों का निस्तारण कर आमजन को संतुष्ट करें। प्रदेश सरकार जनसुनवाई प्रकरणों को लेकर अत्यंत गंभीर है। इसलिए जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण हो। प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करें और फरियादियों को समुचित निस्तारण से संतुष्ट करें।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागों से जुड़े प्रकरणों के डिस्पोजल की मॉनीटरिंग करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्य विभागों से जुड़े प्रकरणों में समुचित समन्वय से निस्तारित करें। इसी के साथ विभागीय योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करें। सभी अधिकारी विभाग से जुड़ी जानकारी के बारे में स्पष्टता रखें। विभाग द्वारा किए जाए रहे बेहतरीन कार्यों को प्रजेंट करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में समयसीमा का ध्यान रखें तथा समयबद्ध ढंग से संपादित करें।
जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पंजीकरण, आस्था योजना में पंजीकरण, खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकरण, ढाणियों में पेयजल कनेक्शन, ठेकेदार द्वारा कार्मिक को भुगतान नहीं करने, राजास में पेयजल आपूर्ति नहीं होने, फसल कटाई प्रयोग रेंड पद्धति से करवाने, जोहड़ पायतन भूमि में अतिक्रमण, रास्ते के विवाद, मोरथल में गोचर भूमि पर अतिक्रमण, स्वच्छता, जल भराव, पट्टे बनवाने, डेयरी बूथ हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने, बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे को हटवाने, चूरू शहर मुख्यालय पर शौचालय बनवाने, पुजारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज करने, पीएम आवास योजना सहित कुल 51 प्रकरण प्राप्त हुए। प्रकरणों को लेकर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समुचित जांच करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, एसीईओ दुर्गा ढाका, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सानिवि एसई पंकज यादव, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, उद्यान उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू सहित अधिकारी तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।