
जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट में बनी चैंपियन
झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले हुए इस प्रतियोगिता में पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित 25 विश्वविद्यालय के पुरुष व महिला वर्ग के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं। जिसमें ओवर आल जेजेटी यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों की टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में कोई हार जीत नहीं होती जो सफल नहीं हो पाए वे भविष्य में सफल होंगे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवारी लाल सैनी भाजपा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों से खिलाड़ी निकल कर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन करते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा में ऐसी ताकत है कि वह इंसान को कहां से कहां तक पहुंचा देती है इसलिए शिक्षा के साथ सरवांगीण विकास भी होना जरूरी है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इजि.प्यारेलाल ढुकिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीबड़े वाला विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में देशभक्ति के खिलाड़ियों को बुलाकर इतिहास रचा है इस प्रतियोगिता से झुंझुनू जिले का नाम पूरे देश भर में हुआ है ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जेटी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान को विस्तार से बताया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने विचार रखें । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आरती पंवार ने किया। आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के तीसरे दिन पुरुष वर्ग के फाइटिंग मेन्स अंडर 73 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबलों में मा शकंभरी यूनिवर्सिटी के विनायक शर्मा ने जे. एन. टी. यू. हैदराबाद के प्रवीण यावा को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि कुमाऊं यूनिवर्सिटी के लक्ष्य जोशी ने जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी के राहुल को 2-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में मा शकंभरी यूनिवर्सिटी के विनायक शर्मा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी के लक्ष्य जोशी को 5-2 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष टीम ट्रॉफी में प्रथम स्थान श्री जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी, द्वितीय स्थान महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर और तृतीय स्थान कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल ने हासिल किया। वहीं, महिला टीम ट्रॉफी में श्री जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान प्राप्त किया, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी दूसरे स्थान पर रही और मा शकंभरी यूनिवर्सिटी, सहारनपुर तीसरे स्थान पर रही। साथ ही ओवरऑल टीम ट्रॉफी श्री जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी को प्रदान की गई। इस अवसर पर कोच मैनेजर व टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ सुनील दत्त शर्मा सहित। निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता डॉ रामदर्शन फोगाट, वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता,पीआरओ डा.रामनिवास सोनी, एवं सभी स्टाफ सदस्यों सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।