ताजा खबरसीकर

शेखावाटी उत्सव 2025 का आगाज शनिवार को

22 व 23 मार्च को होगा आयोजित

शेखावाटी की धरा पर उडेंगे रंग—गुलाल, खेलों एवं संगीत का होगा धमाल

सीकर, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से सीकर जिला मुख्यालय पर शेखावाटी उत्सव 22 व 23 मार्च को अरबन हाट, आईटीआई ग्राउण्ड, जयपुर रोड़ सीकर में आयोजित किया जायेगा। सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को प्रात:8 बजे दीवानजी की नसियां, जाट बाजार , कल्याण सर्किल, बजाज सर्किल, देवीपुरा बालाजी होते हुए अरबन होट जयपुर रोड़ पर शोभायात्रा पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि प्रात:10 बजे हस्तशिल्प बाजार फोटो प्रदर्शनी, कठपुतली नृत्य, प्रात:11 बजे ऊँट—धोड़ा, साफा बांध, तीन टांग दौड़, दादा—पौता—दौड़ अरबन हाट सीकर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम सायं 6 बजे लोक कलाकारों द्वारा चरी भवई, कालबेलिया, गैर, मयूर नृत्य, चंग ढ़फ नृत्य आईटीआई ग्राउण्ड सीकर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2025 को प्रात:7 बजे योगा फॉर आॅल का आयोजन स्मृति वन सीकर में आयोजित किया जायेगा। हस्तशिल्प बाजार, फोटो प्रदर्शनी, कठपुतली नृत्य प्रात:10 बजे, प्रात:11 बजे खेल—कूद प्रतियोगिता में रस्साकशी, मटका दौड़, मेहन्दी, रंगोली, चित्रकला , वॉलीबॉल् मैच अरबन हाट सीकर में आयोजित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक संध्या सायं 6 बजे रविन्द्र उपाध्याय एवं दल द्वारा आईटी ग्राउण्ड सीकर में आयोजित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button