झुंझुनूताजा खबर

हैवल्स कम्पनी के डिप्टी मैनेजर ने किया एस.एम.टी.आई. कैम्पस का अवलोकन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान का हेवल्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के डीप्टी मैनेजर, शक्ति सिंह नरूका द्वारा अवलोकन किया गया। संस्थान पदाधिकारियों ने कम्पनी प्रतिनिधि को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल्स व टूल्स के विषय में जानकारी देते हुए परिसर का अवलोकन करवाया। आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडलों का अवलोकन करते हुए अतिथि महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता की सराहना की। डोजो ट्रेनिंग सेन्टर का अवलोकन करते हुए उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को इण्स्ट्रीज के लिए अपने योग्यताओं में निखार लाने के उद्देश्य किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। अतिथि का आभार प्रकट करते हुए संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित तोप का मॉटल भेंट किया। अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश शर्मा, कुम्भाराम एवं नवीन सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुप‌ट्टा उढ़ाकर किया।

Related Articles

Back to top button