
चूरू, अग्निपथ योजना अंतर्गत भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर इनटेक के लिए चयन परीक्षा हेतु अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल, 2025 तक कर सकते हैं। तिथियों में कोई भी परिवर्तन www.joinindianarmy.nic.in वेब पोर्टल पर टिकर के साथ सूचित किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 में आयोजित किया जाना संभावित है। ऑनलाइन परीक्षा की निश्चित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।