
मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा
सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाईन आवेदन पत्र 10 फरवरी 2025 के पश्चात भी विद्यार्थियों, शिक्षण संस्थानों के स्तर पर लम्बित है। विद्यार्थी हित को देखते हुए ऐसे आवेदनों की तिथि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस तिथि के पश्चात् विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को स्थाई निरस्त कर दिया जायेगा।