रिटर्निंग अधिकारी झुन्झुनू विधानसभा क्षेत्र अल्का बिश्नोई ने झुंझनू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू को आचार संहिता का उल्लंधन करने पर शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार भाम्बू द्वारा विभिन्न गांवों में प्रतिदिन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जबकि इन सभाओं की अनुमति नहीं ली गई है। उनके द्वारा इसके तहत ग्राम इक्तावर, भामरवासी, केहरपुरा खुर्द, मालूपुरा, सारी, झांझोत, गिडानिया, खुडोत, जोड़िया, श्री अमरपुरा, पदमपुरा, सुल्ताना में बिना अनुमति के सभाओं का आयोजन किया है, जो कि आचार संहिता के उल्लंधन की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही फ्लांईग स्क्वायड टीम द्वारा शनिवार (24 नवम्बर) को सुल्ताना मैन बाजार में भाम्बू के स्वयं तथा पार्टी के बैनर व झंडे लगे हुए पाए गए, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। नोटिस के अनुसार बिना अनुमति के चुनावी सभा आयोेजित करने एवं पोस्टर, बैनर, झंडे इत्यादि लगाने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना की गई है। प्रत्याशी भाम्बू को इस संबंध में रिटनिर्ंग अधिकारी झुंझुनू कार्यालय में 26 नवम्बर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध आर.पी. एक्ट 1951 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाए।