
झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू के सीनीयर फिजीशीयन डॉ. इरफान नजीर द्वारा 27.03.2025 को रमजान के पवित्र महिने में नागोरियांन मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने अमन-चैन और भाईचारे के लिये दुआ कि। उक्त आयोजन में गुलाब नबी नागोरी, हाजी सफी नागोरी, निजामुदीन नागोरी, याकूब नागोरी, मो.अयूब नागोरी, हाजी इस्माइल नागोरी, इमरान नागोरी, सुफियान नागोरी, युसूफ नागोरी, सोकत नागोरी, रसीद तगाला, तौफीक नागोरी, समीर सय्यद व आल नागोरियों मस्जिद मेम्बर उपस्थित रहे । डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ों के लिए एवं ट्रॉमा, बीपी शुगर, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स आदि सर्जरी के लिए 24*7 सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।