
सांसद कस्वां के लगातार प्रयास और मॉनिटरिंग से चूरू संसदीय क्षेत्र को आरडीएसएस में मिला बड़ा बजट
दिल्ली/चूरू, संसदीय क्षेत्र के लिये सांसद राहुल कस्वां बड़ी सौगात लेकर आये हैं। चूरू संसदीय क्षेत्र में ढ़ाणियों में स्थित 44 हजार से अधिक घरों में बिजली पहुंचाने का सपना अब साकार होगा। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि आरडीएसएस के तहत्त जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिये कुल 1108 करोड़ रू से अधिक का बजट जारी किया गया है जिसमें से चूरू संसदीय क्षेत्र को लगभग 320 करोड़ मिलेंगे और वंचित ढ़ाणियां विद्युत से रोशन होंगी।
सांसद ने बताया कि हमने 10 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण राजस्थान में पहली डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक चूरू में कर वंचित ढ़ाणियों के आवेदन लेने की व्यवस्था करवाई। इसी प्रकार 23 जनवरी 2023 को हनुमानगढ़ में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में विद्युत से वंचित ढ़ाणियों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करवाई। वंचित ढ़ाणियों के आवेदनों की पूरी सूची तैयार प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया कर हर सक्षम स्तर पर लगातार आवाज उठाई। जिसके बाद पहले चरण में लगभग 6000 ढाणियों में विद्युतीकरण का कार्य स्वीकृत करवाया, इसका कार्य वर्तमान में धरातल पर चल रहा है।
सांसद कस्वां ने बताया कि आवेदनों के अनुसार जिस प्रकार से बड़ी संख्या में वंचित ढ़ाणियों की संख्या निकलकर आई, उसके बाद हमने हमारे प्रयासों को ओर तेज करते हुए इस सम्बन्ध में लगातार आवाज उठाई और समय समय पर इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ मिटिंगे करते हुए सभी वंचित ढ़ाणियों तक बिजली की व्यवस्था करने की आवाज उठाई। 19 दिसम्बर 2024 को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर सभी वंचित ढ़ाणियों में बिजली पहुंचाने के लिये कहा। तब केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव ने उच्चाधिकारियों को चूरू भेजकर इस विषय पर काम करने का आश्वासन दिया और विगत फरवरी माह में आरडीएसएस व डिस्कॉम के उच्चाधिकारी चूरू आये जिनके साथ हमने बैठक कर सभी वंचित ढ़ाणियों का संसोधित प्रस्ताव भिजवाने के लिये कहा। विगत 17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर व समस्त अधिकारियों के समक्ष वंचित ढ़ाणियों तक बिजली पहुंचाने की बात को प्रमुखता से उठाया। हमने कहा कि विद्युत से वंचित ढ़ाणियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। अत: संसदीय क्षेत्र की सभी वंचित ढ़ाणियों को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी अत्यंत आवश्यक है। तब केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने हमारी बात को स्वीकार करते हुए वंचित ढ़ाणियों के लिये बजट स्वीकृति की बात कही।
हमने हमारे प्रयास लगातार जारी रखे और विगत 8 फरवरी को चूरू जिला मुख्यालय पर आरडीएसएस की रिव्यू मिटिंग में राजस्थान चीफ इंजीनियर सहित जोधपुर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों से वंचित ढ़ाणियों के संशोधित प्रस्ताव पुन: भारत सरकार को भिजवाने के लिये कहा। प्रयासों के बाद अब ये अच्छी खबर निकलकर आई है और 1108 करोड़ का बजट डिस्कॉम को ढ़ाणियों में विद्युतीकरण के लिये मिला है जिसमें से बड़ा हिस्सा लगभग 320 करोड़ रू. चूरू संसदीय क्षेत्र को मिला है। ढ़ाणियों में बिजली के लिये हर रोज किसान भाई सूचित करते रहते हैं तो हमने इस पर मिशन मोड में काम किया और आज ये मुद्दा अंजाम तक पहुंचा है और 1108 करोड़ रू के बजट के स्वीकृत होने से अब हमारी वंचित ढ़ाणियां रौशन होंगी और किसान भाईयों को लाभ मिलेगा।
हमारे क्षेत्र के लोगों को हर योजना का लाभ मिले इसके लिये हर संभव प्रयास करते हैं: सांसद कस्वां
सांसद कस्वां ने बताया कि सरकार की हर योजना का बारिकी से अध्ययन करने के बाद हम उस पर कार्यवाही करते हैं। आरडीएसएस योजना आई तो हमने राजस्थान में सर्वप्रथम बैठक कर पूरी कार्ययोजना तैयार की। सभी ब्लॉक पर वंचित ढ़ाणियों के आवेदन लेने के बाद संसदीय क्षेत्र की वंचित ढ़ाणियों की सूची तैयार कर भारत सरकार को सौंपी और लगातार लक्ष्योन्मुखी प्रयास करते रहे, जिसके चलते ये बड़ी सौगात मिली है। जोधपुर डिस्कॉम में चूरू संसदीय क्षेत्र को सबसे ज्यादा बजट प्राथमिकता से हम लेकर आए हैं जिसका फायदा हमारे ढ़ाणियों में रहने वाले किसान भाई-बहनों को मिलेगा।