विधानसभा चुनाव को लेकर जहां आज मतदान शुरू हो चुका है वही हम बात करते हैं झुंझुनू जिले के मतदान केंद्रों की झुंझुनू मतदान केंद्रों पर सुबह होते ही युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बालिकाएं सब मतदान केंद्रों की ओर आ रहे है। ऐसा लग रहा था कि जैसे यह लोग अपने मनपसंद की सरकार चुनने के लिए रात भर से सुबह के इंतजार में थे। वही पहली बार मतदान करने आई नीलम ने पहली बार अपने मत का प्रयोग इन विधानसभा चुनाव में किया है और वह भी अपने मनपसंद की सरकार बनाने के लिए पहली बार मतदान केंद्र पर आकर अपना मत का प्रयोग किया है। पहली बार मतदान करने आई स्वाति सांखला भी मतदान करने के लिए उत्सुक दिखाई दी। इनके अनुसार मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। वो अच्छे कैंडिडेट को देखकर मतदान करेगी। हम बात करें मुस्लिम महिलाएं और बुजुर्गों की तो इस बार मुस्लिम महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। सुबह होते ही मुस्लिम महिलाएं भी घर का कामकाज छोड़कर मतदान केंद्रों की और अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच गई।