श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से संचालित विशेष सात दिवसीय शिविर गोद ली बस्ती, सुभाष चौक, मोरी का बास वार्ड नं. 16 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अंजु बाला सीमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिता झाझडिय़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति को समाज व राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाता है। उन्होंने शिक्षा के व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रबन्ध सचिव डी.पी.अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संस्कार व आदर्श अपनाकर देश के निर्माण के लिए अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. गोरधन सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वर्तमान परिवेष में व्याप्त पारिवारिक व सामाजिक विघटन की समस्या को दूर किया जा सकता है। मैं नहीं तुम की सद्भावना देश को मजबूत व सशक्त बनाती है। प्राचार्य डॉ. सम्पत शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख उदे्श्य व सामंजस्य की भावना से अवगत कराया तथा बताया कि सकारात्मक सोच ही सफलता की सीढ़ी है। कार्यक्रम प्रभारी अंजु बाला सीमार ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्ेष्य राष्ट्रीय एकता की भावना को अपनाने पर बल दिया। छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक व फ्लेश कार्ड की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोमांचक बनाया।