चायनीज मांझे पर रोक के बाद की जा रही अवैध रूप से बिक्री की रोकथाम के लिए तहसीलदार बीरबलनाथ सिद्ध ने अभियान चला कर दो दुकानो पर छापे मारे। इस दौरान की गयी कार्रवाई में 56 चरखी चायनीज मांझा पकड़ा। उनके साथ पुलिस एवं नगरपालिका के अधिकरी भी थे। तहसीलदार ने बताया कि दुकानदार इतने शातिर हैं कि उन्होने चायनीज मांझे की चरखीयों को दुकान के अन्दर छुपा कर रखी हुई थी इसके लिए पहले ग्राहक बनाकर भेजा गया और छापे मारे गए जिसमें दो दुकानों पर 56 चरखी मांझा पकड़ा है। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में भी दहशत पैदा हो गयी और उन्होने अपनी दुकानों से मांझा कहीं अन्यत्र छुपा दिया। दोनो दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।