प्राचीन समय से रावण दहन में जाता है इसी बालाजी महाराज का निशान
उदयपुरवाटी, कस्बे की जमात में स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में आयोजित सवामणी समारोह में बालाजी महाराज की ज्योत ली गई। महेन्द्र दास स्वामी ने बताया कि ज्योत में बालाजी की परछाई दिखाई दी। ज्योत में बालाजी की परछाई आने के बाद में मौजूद लोगों ने फोटो भी क्लिक की। जिसके बाद में फोटो सोशियल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राचीन समय से ही यहां पर रावण दहन से पहले अस्त्र-शस्त्रों की पुजा अर्चना करने के पश्चात राम की सेना गाजे बाजे के साथ जब रावण दहन के लिए प्रस्थान करती है तो उसके साथ ही इस बालाजी महाराज का निशान भी साथ रहता है। इस दौरान सवामणी प्रसादी में सैकडों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।