ताजा खबरनीमकाथाना

पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

पुरस्कृत शिक्षकों का नाम सीबीईओ कार्यालय पट्टिका पर लिखवाने के लिए दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी, राजस्थान पुष्कर शिक्षक फॉर्म जिला शाखा झुंझुनू के निर्देशन में उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष सैयद सिकंदर के नेतृत्व में सीबीईओ आत्माराम को ब्लॉक के अंदर आने वाले राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों का नाम सीबीईओ कार्यालय पटि्टका पर लिखने के लिए ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदर के नेतृत्व में सीबीईओ आत्माराम को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर जो भी शिक्षक सम्मानित होकर आता है। उसका नाम सीबीईओ कार्यालय पट्टिका पर लिखा जाना चाहिए। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के ब्लॉक अध्यक्ष दत्त सैनी ने बताया कि विभाग में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यापकों के नाम उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे, साथ ही पुरस्कृत शिक्षकों की सूची ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम ने शीघ्र ही पट्टीका पर नाम लिखाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर रुकसाना बानो, शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार शिक्षक बीरबल राम सैनी आदि मौजूद है।

Related Articles

Back to top button