
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 27 फरवरी 2025 को आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 संपन्न हुई। उन्होंने बताया की 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रथम पारी में 16 हजार 663 रजिस्टर्ड हुए जिनमें से 15 हजार 27 उपस्थित हुए तथा 1636 अनुपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि 90.18 प्रतिशत प्रथम पारी में उपस्थित रहें।