ताजा खबरसीकर

माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक का किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद राय टांक का शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ आगमन पर कुम्हार समाज के प्रबुद्ध जनों ने स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए महेश कुमार ने बताया कि माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक का जयपुर से गंगानगर जाते वक्त लक्ष्मणगढ़ में कुम्हार समाज की ओर से राष्ट्रीय कुम्हार महासभा युवा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम प्रजापत व सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकेश कुमावत की अगुवाई में स्वागत किया गया । इस अवसर पर समाज के लोगो ने टांक को मिट्टी निर्मित पानी की बोतल भेंट की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकेश कुमावत ने टांक के माध्यम से मुख्यमंत्री से माटी कला बोर्ड को ज्यादा से ज्यादा बजट उपलब्ध कराने ,चाक वितरित करवाने व समाज के गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी देने व जिला व तहसील स्तर पर छात्रावास बनवाने की मांग की। इस अवसर पर पालिका में पूर्व प्रतिपक्ष नेता संपत प्रजापत,खुड़ी मंडल महामंत्री रतनलाल कुमावत, चौथमल कुमावत,महादेव कुमावत, तनुज, प्रतीक, सुरेन्द्र कुमावत, होलचंद कुमावत, हेमंत कुमावत, शिवचंद कुमावत सहित समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button